छठ पूजा पर 200 से अधिक स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : कपिल मिश्रा

दिल्ली सचिवालय में कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने की समीक्षा बैठकअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एमसीडी, डीडीए, आईएंडएफसी, राजस्व विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, वन एवं पर्यावरण विभाग और सभी जिलाधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।मंत्री ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली में एक हजार से अधिक स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन होगा, जो अब तक का सबसे व्यापक आयोजन होगा। यमुना घाटों के अलावा द्वारका, हाथी घाट, पीतमपुरा और सोनिया विहार में विशेष भव्य आयोजन किए जाएंगे। इन स्थलों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करने की विशेष तैयारियां चल रही हैं।मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली सरकार की ओर से 200 से अधिक स्थानों पर लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि तैयारियों को सुचारू बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत सभी आवश्यक अनुमति और एनओसी एक ही प्लेटफॉर्म से दी जा रही है।मिश्रा ने स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रमुख स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट वैन, एम्बुलेंस, सुरक्षा व फायर टीम तैनात रहेंगी। कुछ स्थानों पर मॉडल छठ घाट विकसित किए जा रहे हैं, जो सुविधाओं और सजावट के लिहाज से मिसाल पेश करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छठ पूजा पर 200 से अधिक स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : कपिल मिश्रा #CulturalProgramsWillBeHeldAtMoreThan200PlacesOnChhathPuja:KapilMishra #SubahSamachar