Sirmour News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नाहन में 44 नए मतदाता होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नाहन में 44 नए मतदाता होंगे सम्मानित 25 जनवरी को दिलीप सिरमौरी प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाद न्यूज एजेंसी नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 44 नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के हिमाचल आईकॉन एवं प्रसिद्ध लोक कलाकार दिलीप सिरमौरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दरअसल 25 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन नए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से किया जाता है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिलास्तर से लेकर बूथ स्तर तक किया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई जाएगी।..आशु
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 17:37 IST
Sirmour News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नाहन में 44 नए मतदाता होंगे सम्मानित #MatdaatadivasProgramame #SubahSamachar