Noida News: पहले दिन 60 वाहनों से उठा पर्दा, इलेक्टि्रक के साथ माइलेज पर जोर
पहले दिन 60 वाहनों से उठा पर्दा, इलेक्ट्रिक-हाईब्रिड के साथ माइलेज पर जोरग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में हुआ ऑटो एक्सपो शो-2023 का आगाज-ऑटो मोबाइल कंपनियाें का यात्री सुरक्षा, पर्यावरण और बेहतर माइलेज पर फोकसमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बुधवार को ऑटो एक्सपो शो-2023 का आगाज हुआ। पहले दिन इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के नाम रहा। प्रदर्शनी में विभिन्न ऑटो मोबाइल कंपनियों ने 60 से अधिक वाहनों के मॉडल पेश किए। ज्यादातर इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन जिनमें-कार, बस, ट्रक, एंबुलेंस, ऑटो और बाइक शामिल हैं। सभी कंपनियों ने इस बार पर्यावरण, यात्री सुरक्षा और माइलेज पर जोर दिया है। बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की आयोनिक-5 कार को लांच किया।बुधवार की सुबह हॉल नंबर-9 में सबसे पहले मारुति सुजुकी ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड एसयूपी ईवीएक्स लांच की। एमजी मोटर ने हेक्टर के दो फेसलिफ्ट मॉडल पेश किए हैं। हुंडई ने आयोनिक-5 लांच की है। जिसकी कीमत 44 लाख से ऊपर होगी। कंपनी वर्ष-2025 में इस कार को बाजार में उतारेगी। अशोक लेलैंड ने व्यवसायिक वाहन लांच किए हैं। इनमें इलेक्ट्रिक बस, एंबुलेंस और ट्रक शामिल हैं। एक इलेक्ट्रिक लग्जरी बस भी लांच की गई है। इसमें यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार और कॉन्सेप्ट कार समेत कई एसयूवी कार लांच की हैं। इनमें टाटा कर्व, टाटा पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन व हैरियर आदि शामिल हैं। पहले दिन 60 से अधिक वाहनों को लांच किया गया।एक बार चार्ज होने पर तय करेगी 631 किमी की दूरीहुंडई ने आयोनिक-5 कार लांच की है जो 18 से 21 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। एक बार बैट्री चार्ज होने के बाद यह कार 631 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। लुभावना एक्सटीरियर, बेहतरीन इंटीरियर, नवीनतम टेक्नोलॉजी, सेफ्टी के साथ कंपनी ने कार को तैयार किया है। चार्जिंग स्टेशन पर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए कंपनी ने 400 वाट और 800 वाट मल्टी चार्जिंग सिस्टम दिया है। दोनों चार्जर का प्रयोग किया जा सकता है। छह एयरबैग, चार डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पावर चाइल्ड लाॅक की सुविधा भी दी है। उन ग्राहकों के लिए पहला डेडिकेटेड ईवी मॉडल है, जो बेहतर एवं पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।2025 में आएगी मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवीमारुति सुजुकी ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स लांच की है। कंपनी ने कार में 60 किलावॉट बैट्री पैक दिया है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर कार 550 किमी की दूरी तय करेगी। कार का डेडिकेटेड ईवी प्लेटफाॅर्म सुरक्षित बैटरी टेक्नोलॉजी देगा। यह कार 4300 मिलीमीटर लंबी, 1600 मिलीमीटर ऊंची और 1800 मिलीमीटर चौड़ी है। कंपनी इस मॉडल को वर्ष-2025 तक बाजार में उतारेगी। साथ ही, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी समेत अन्य उत्पाद बनाने पर करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।14.72 लाख से शुरू होगी एमजी हेक्टर एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो में एसयूवी हेक्टर नए अवतार में लांच किया है। नेक्स्ट जेन हेक्टर की शुरुआती कीमत 14.72 लाख रुपये रखी है। हेक्टर रोमांचक इनोवेशन और 11 ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) फीचर्स से लैस है जो सुरक्षा और आसान ड्राइविंग देंगे। वहीं थ्री लाइन हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट को भी कंपनी ने लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत 20.80 लाख रुपये रखी है। दोनों एसयूवी के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। बोल्ड लुक, बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और उत्कृष्ट डिजाइन पर काफी काम किया है।ड्रोन गिरा तो शाहरुख ने ली तफरीहुंडई के पवेलियन में अभिनेता शाहरुख खान कार लांच कर रहे थे। उस पल को कंपनी की तरफ से ड्रोन में कैद किया जा रहा था, लेकिन एक ड्रोन भीड़ के ऊपर गिर गया और भीड़ में खड़े एक मीडियाकर्मी के सिर से टकराकर जमीन पर जा गिरा। उस समय शाहरुख खान मीडिया से बातचीत कर कंपनी की तकनीकी की तारीफ कर रहे थे। ड्रोन गिरने के बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी जो ड्रोन गिरा है वह कंपनी का उत्पाद नहीं है। वहीं ड्रोन गिरने से किसी को चोट नहीं आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Noida News: पहले दिन 60 वाहनों से उठा पर्दा, इलेक्टि्रक के साथ माइलेज पर जोर #CurtainLiftedFrom60VehiclesOnTheFirstDay #SubahSamachar