Mumbai: मुंबई में कस्टम्स ने पकड़ी 30 लाख की सिगरेट, ठाणे में कार से नौ लाख का गांजा जब्त

महानगर मुंबई में मादक पदार्थों की धरपकड़ लगातार जारी है। मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Customs) की कूरियर शाखा के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये मूल्य की चार लाख सिगरेट जब्त की हैं। वहीं, पुलिस ने ठाणे जिले के एक गांव से नौ लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। मुंबई कस्टम्स ने गुरुवार को निर्यात खेप के बीच सिगरेट के 2000 कार्टन पकड़े। इन्हें लंदन निर्यात किए जाने वाले माल की खेप के बीच मिलाकर रखा गया था, ताकि पकड़ में न आ सकें। इनमें भरी सिगरेट का मूल्य 30 लाख रुपये बताया गया है। मामले में आगे जांच जारी है। उधर, पुलिस ने मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के एक गांव में कार से नौ लाख रुपये का 90 किलो गांजा जब्त किया है। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स विरोधी दस्ते (ANC) ने बालपाड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मामले में नार्कोटिक्स कानून के तहत केस दर्ज कर आगे जांच जारी है। सांताक्रूज के बार में छापेमारी, 69 गिरफ्तार सांताक्रूज के बार में शनिवार तड़के हुईछापेमारी में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया,गिरफ्तार लोगों में 44 ग्राहक, 21 कर्मचारी और चार कलाकार शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, बार से 14 महिलाओं को छुड़ाया गया और 3.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने वहां डांस की वीडियो क्लिप मिलने के बाद छापेमारी की थी। अधिकारी ने बतायाबार मेंअश्लील डांस पर महाराष्ट्र निषेध और महिलाओं की गरिमा का संरक्षण (यहां काम करना) अधिनियम 2016 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai: मुंबई में कस्टम्स ने पकड़ी 30 लाख की सिगरेट, ठाणे में कार से नौ लाख का गांजा जब्त #IndiaNews #National #Mumbai #CustomsCaughtCigarettes #CigarettesWorth30LakhsSeized #CigarettesSeized #CannabisWorth9LakhsSeized #CannabisSeizedFromACarInThane #SubahSamachar