Yamuna Nagar News: बैंक में आई महिला का थैला काटकर पर्स से चुराई नकदी
यमुनानगर। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित पीएनबी बैंक में आई आजाद नगर कॉलोनी निवासी सुषमा का थैला काटकर चोरों ने थैले में रखे पर्स से साढे़ 20 हजार रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी और मोबाइल चोरी कर लिया। थाना शहर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।आजाद नगर कॉलोनी निवासी सुषमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक में गई थी। उसने बैंक से 20 हजार रुपए निकाल कर अपने पर्स में डाल लिए। उसने पर्स को अपने थैले में रख लिया। उसके पर्स में पहले से ही एक सोने की अंगूठी ,पांच सौ रुपये और मोबाइल रखा हुआ था। इस दौरान चोरों ने उसके थैले को काटकर पर्स निकाला और उसमें से नगदी, सोने की अंगूठी व मोबाइल चोरी कर लिया। जब उसे अपने पर्स से सामान गायब मिला तो उसने इसकी शिकायम पुलिस को दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 06:03 IST
Yamuna Nagar News: बैंक में आई महिला का थैला काटकर पर्स से चुराई नकदी #CutTheBagOfAWomanWhoCameToTheBankAndStoleCashFromHerPurse. #SubahSamachar
