Gurugram News: मेट्रो कॉरिडोर में आने वाले पेड़ों की कटाई शुरू
जीएमआरएल ने जीएमडीए व वन निगम की टीम के साथ मेट्रो पिलर निर्माण वाली जगहों की निशानदेही कराई अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के लिए पेड़ काटने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की टीम ने जीएमडीए और हरियाणा वन विकास निगम की टीम के साथ मेट्रो कॉरिडोर में आने वाले मेट्रो पिलर वाली जगहों की निशानदेही कराई। मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक करीब 1660 पेड़ काटे जाने हैं।जीएमआरएल के अनुसार, मिलेनियम सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक पर मेट्रो सड़क बीच से होकर जाएगी। इस दौरान सड़क के सेंट्रल वर्ज पर पेड़ काटे जाएंगे। हालांकि, सेंट्रल वर्ज पर बड़े पेड़ नहीं है। ऐसे में इसे काटने में देरी नहीं होगी। सेक्टर-नौ से साइबर सिटी तक मेट्रो के पिलर सड़क व फुटपाथ के साथ बनेंगे। ऐसे में सेक्टर नौ से सेक्टर पांच तक पेड़ों की संख्या ज्यादा है। जीएमडीए ने पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग से पहले ही ले रखी है। अब मेट्रो निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और पेड़ काटे जाने हैं। बता दें कि पांच सितंबर को सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मेट्रो परियोजना का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। पहले चरण में मिलेनियम सिटी स्टेशन, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव व सेक्टर-9 तक सिविल कार्य होना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:17 IST
Gurugram News: मेट्रो कॉरिडोर में आने वाले पेड़ों की कटाई शुरू #CuttingOfTreesComingInTheMetroCorridorStarted #SubahSamachar