CWC 2025: सचिन की इस सलाह से बेटियां बनीं विश्व विजेता, हरमनप्रीत का खुलासा; राणा ने किया 2017 की हार का जिक्र
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर नवी मुंबई में इतिहास रच दिया। यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि उस सपने की पूर्ति थी जिसका इंतजार भारतीय महिला क्रिकेट वर्षों से कर रहा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुलासा किया कि इस ऐतिहासिक जीत के पीछे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सलाह ने अहम भूमिका निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:52 IST
CWC 2025: सचिन की इस सलाह से बेटियां बनीं विश्व विजेता, हरमनप्रीत का खुलासा; राणा ने किया 2017 की हार का जिक्र #CricketNews #National #Cwc2025 #SachinTendulkar #HarmanpreetKaur #SubahSamachar
