Bhiwani News: अचानक लापता हुई पांच माह की गर्भवती नाबालिग लड़की मामले में सीडब्ल्यूसी ने लिया कड़ा संज्ञान

भिवानी। जैन पुलिस चौकी इलाके की अचानक लापता हुई पांच माह की गर्भवती नाबालिग प्रकरण में बाल कल्याण समिति ने सोमवार को कड़ा संज्ञान लिया है। समिति की ओर से शहर थाना पुलिस प्रबंधक को पत्र लिखकर इस प्रकरण में अचानक लापता हुई नाबालिग को जल्द से जल्द बरामद किए जाने और आरोपी युवक सहित इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बाल कल्याण समिति ने इस मामले को अति संवेदनशील होते हुए भी पुलिस की ढिलाई पर भी चिंता जताई है। दरअसल जैन पुलिस चौकी इलाके में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने वाली साढ़े 16 साल की नाबालिग पांच माह की गर्भवती होने का मामला उजागर हुआ था। जिसके बाद 14 जनवरी को पीड़ित नाबालिग की मां ने मामले की लिखित शिकायत जैन पुलिस चौकी में भी दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। इसके बाद महिला पुलिस जांच अधिकारी ने पीड़ित नाबालिग के बयान भी दर्ज किए थे और उसके बाद उस नाबालिग को घर पर ही अपने हाल पर छोड़ दिया। रविवार सुबह नाबालिग अचानक घर से लापता हो गई। वहीं पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक द्वारा ही उनकी नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाया। बेटी के घर से चले जाने के चंद घंटे बाद ही सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया था। सोमवार को मीडिया में मामला उजागर होने के बाद बाल कल्याण समिति ने इसमें कड़ा संज्ञान लिया और बाल कल्याण समिति की तरफ से शहर थाना प्रबंधक को इस संबंध में पत्र लिखा गया। इसमें नाबालिग के हित और भविष्य को देखते हुए उसे जल्द से जल्द बरामद कर बाल कल्याण समिति के सम्मुख काउंसिलिंग के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। पीड़ित नाबालिग के मीडिया में आए मामले से बाल कल्याण समिति सदस्य सतेंद्र तंवर व रमेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया। बाल कल्याण समिति ने पांच माह की गर्भवती नाबालिग मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए शहर पुलिस थाना प्रबंधक को पत्र लिखकर नाबालिग को जल्द बरामद कर उसे काउंसिलिंग के लिए प्रस्तुत करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही है वहीं इस प्रकरण में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। - सतेंद्र तंवर, सदस्य बाल कल्याण समिति भिवानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: अचानक लापता हुई पांच माह की गर्भवती नाबालिग लड़की मामले में सीडब्ल्यूसी ने लिया कड़ा संज्ञान #BhiwaniNews #Bhiwani #TheGirlSuddenlyDisappearedOnSunday #TheFatherDiedInShock #CommitteeMembersAlsoRecommendedStrictLegalActionAgainstTheAccused #ChildWelfareCommitteeWroteALetterToTheCityPoliceStationManagerAndGaveInstructionsForTheRecoveryOfTheMinorSoon #CWCTookStrictCognizanceInTheCaseOfFiveM #SubahSamachar