Kabirdham: साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, 50 लाख के 230 खोए मोबाइल लौटाए, फोन वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे
कबीरधाम पुलिस की साइबर सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर सेल ने गुम हुए 230 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए को खोजकर उनके असली मालिकों को लौटाया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। कबीरधाम एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस हर नागरिक की मुस्कान को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है। यह केवल गुम हुआ मोबाइल लौटाने का कार्य नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का प्रयास है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस तकनीक व संसाधनों का उपयोग करके हर नागरिक की मदद करने के लिए तत्पर है। कबीरधाम पुलिस की आम जनता से अपील है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो नागरिक तुरंत निकटतम थाने या साइबर सेल से संपर्क करें। चोरी या गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर पुलिस से एफआईआर अथवा शिकायत नंबर प्राप्त करें। पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ट्रैक होने पर तुरंत सूचना दी जाएगी। जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, मोबाइल मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:26 IST
Kabirdham: साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, 50 लाख के 230 खोए मोबाइल लौटाए, फोन वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे #CityStates #Kabirdham #KabirdhamChhattisgarh #KabirdhamHindiNews #KabirdhamNews #SubahSamachar