Cyber Crime: आठ माह में अलीगढ़-हाथरस के 3300 लोगों को साइबर अपराधियों ने ठगा, मुकदमा दर्ज होना शुरू
साइबर ठगी का जाल लगातार विकराल हो रहा है। अपने मंडल के अलीगढ़-हाथरस जनपद में पिछले आठ (जनवरी से अगस्त) माह में 3300 लोगों संग साइबर ठगी हुई है। जिनमें अलीगढ़ के 2200 और हाथरस की 1200 लोग हैं। ये वे शिकायतें हैं, जिन्हें सिर्फ साइबर पोर्टल पर दर्ज कराया गया है। पुलिस के पास पहुंचकर की गईं शिकायतों का आंकड़ा अलग है। अलीगढ़ पुलिस ने नया प्रयोग करते हुए अब इन शिकायतों को सूचीबद्ध कर मुकदमे दर्ज कराना शुरू कर दिया है। साइबर ठगी में लोग दो तरह से शिकायत कर सकते हैं। एक तो वे सीधे थाने, जिला साइबर सेल या साइबर थाने पहुंचकर। दूसरे तरीके में ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत की जा सकती है। जिसे साइबर पोर्टल पर शुरुआती प्रक्रिया में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित जिले को भेजा जाता है। अलीगढ़-हाथरस जनपद में एक जनवरी 2025 से 20 अगस्त 2025 तक जो शिकायतें साइबर पोर्टल के जरिये मिली हैं। उनमें अलीगढ़ की 2200 व हाथरस की 1200 शिकायते हैं। मतलब साफ है कि दोनों जिलों में 3400 से अधिक लोगों के साथ साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम दिया है। यह बेहद जागरूकता व तगड़ी कार्रवाई का विषय है। इसीलिए हमने जिले में साइबर पोर्टल से आने वाली शिकायतों की श्रेणी बनाकर उनमें मुकदमे कराना तय किया है। इससे अपराधियों के नंबर, लोकेशन, खाते आदि की जानकारी जुटाएंगे। पीडि़त को रुपये वापस देने के साथ-साथ ठगों को चिह्नित कर उनको जेल भेजना व चार्जशीट की कार्रवाई होगी।-संजीव सुमन, एसएसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:08 IST
Cyber Crime: आठ माह में अलीगढ़-हाथरस के 3300 लोगों को साइबर अपराधियों ने ठगा, मुकदमा दर्ज होना शुरू #CityStates #Aligarh #Hathras #CyberCrime #CyberThagi #SubahSamachar