Cyber Crime: गेमिंग एप से बच्चों को मोहरा बना अभिभावकों के खातों में लगा रहे सेंध, तीन माह में 1,500 शिकायतें

साइबर अपराधी बच्चों को मोहरा बना गेमिंग एप के जरिये भी अभिभावकों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। हिमाचल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। शिमला में हाल ही में एक बच्चे ने पिता के मोबाइल फोन पर गेम खेलने के दौरान 30 हजार गंवा दिए। बैंक खाते से पैसे निकलने के बाद अभिभावकों को इस बारे में पता चला। इसके बाद अभिभावकों ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की।इसी तरह से बच्चे साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग का भी शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनजाने लोगों को दोस्त बनाकर मुश्किल में फंस रहे हैं। साइबर क्राइम सेल शिमला में पिछले तीन महीनों में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की 1,500 से ज्यादा शिकायतें आई हैं। यह साइबर अपराध से जुड़ी कुल शिकायतों का 1.08 फीसदी है। जांच में पता चला है कि बच्चों के वॉलेट सबसे जल्दी हैक होते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि बच्चे फोन का प्रयोग करते समय अनजाने लिंक पर क्लिक करते रहते हैं। अभिभावकों के फोन का इस्तेमाल करते समय साइबर अपराधी क्यूआर कोड स्कैन करके भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Crime: गेमिंग एप से बच्चों को मोहरा बना अभिभावकों के खातों में लगा रहे सेंध, तीन माह में 1,500 शिकायतें #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #CyberCrime #SubahSamachar