Cyber Crime: फेसबुक पर डीलरशिप का झांसा देकर 4.50 लाख की साइबर ठगी, इबर सेल और कैंट थाने में केस दर्ज

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने शिवम श्रीवास्तव से 4.50 लाख की साइबर ठगी की है। पीड़ित ने साइबर सेल और कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अर्दली बाजार निवासी पीड़ित शिवम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर 2024 को फेसबुक पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का विज्ञापन देखा। कंपनी से संपर्क करने पर नौ जनवरी 2025 को एक एग्रीमेंट कंपनी की ओर से किया गया। सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 4.50 लाख रुपये जमा करने की मांग की। यूपीआई के जरिये रुपये जमा किए। इस बीच कंपनी की ओर से वादा किया गया कि एक सप्ताह के भीतर स्टाफ भेजकर ऑफिस व गोदाम का निरीक्षण किया जाएगा। कई दिनों तक इंतजार के बाद भी न तो कंपनी के लोग आए और न ही कोई कार्रवाई हुई। बार-बार संपर्क करने की कोशिश करने पर ठगों ने नंबर ब्लॉक कर दिया। पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल को पूरी जानकारी दी। साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके बाद 22 मार्च 2025 को साइबर पोर्टल पर एफआईआर दर्ज कराई, जिसका स्टेटस पेंडिंग है। इसे भी पढ़ें;Varanasi Top News: थाने में रील बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार, 2.50 लाख की साइबर धोखाधड़ी समेत पढ़ें- अन्य खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Crime: फेसबुक पर डीलरशिप का झांसा देकर 4.50 लाख की साइबर ठगी, इबर सेल और कैंट थाने में केस दर्ज #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #UpNews #SubahSamachar