गाजियाबाद: साइबर ठगों ने 2 लोगों से 27.29 लाख रुपए ठगे, जालसाजों ने इस तरह से बनाया शिकार; जांच में जुटी पुलिस
साइबर ठगों ने अलग-अलग दो लोगों से 27.29 लाख रुपए की ठगी कर ली। इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा में रहने वाले ध्रुव वालिया से टेलीग्राम टास्क के जरिए 14.49 लाख रुपए की ठगी की। जबकि साहिबाबाद के राजेंद्र नागर में रहने वाले दिनेश मिश्रा के साथ ऑनलाइन फ्राड करने वालों शेयर ट्रेडिंग के फर्जी एप पर निवेश कराकर 12.80 लाख रुपए ठग लिए। दोनों पीड़ितों ने साइबर थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 10:18 IST
गाजियाबाद: साइबर ठगों ने 2 लोगों से 27.29 लाख रुपए ठगे, जालसाजों ने इस तरह से बनाया शिकार; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadCrime #GhaziabadCyberCrime #UpCyberCrime #SubahSamachar