UP: मैसेज आया और न ओटीपी...खाते से निकल गए सात लाख रुपये, बैंक जाने पर हुई जानकारी; जांच में जुटी पुलिस

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 7 लाख 24 हजार की ठगी कर ली। धनराशि के ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज या ओटीपी नहीं आया। पीड़िता ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। जगदीशपुरा के महारानीबाग निवासी अभिलाषा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से 17 अक्टूबर को 3 लाख 63 हजार और 18 अक्टूबर को 3 लाख 61 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाले है। बैंक जाने पर उनको ठगी होने की जानकारी हुई। बैंक कर्मियों से खाते से रुपये निकलने के बारे में पूछा, तो स्टेटमेंट निकाल कर दे दिया। इसके बाद बैंक खाता फ्रीज कर दिया। उन्होंने बताया कि धनराशि ट्रांसफर व कटने का कोई मैसेज नहीं आया था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



UP: मैसेज आया और न ओटीपी...खाते से निकल गए सात लाख रुपये, बैंक जाने पर हुई जानकारी; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Agra #SubahSamachar