Cyber Crime: साइबर ठगों ने एक ही दिन में पति-पत्नी के तीन खातों में लगाई सेंध, उड़ाए 10.70 लाख रुपये
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती के तीन बैंक खातों से साइबर ठगों ने एक ही दिन में 10.70 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का शिकार हुए दंपती ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस को शक है कि वारदात में किसी करीबी व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है। मामला पूर्वी जिले के साइबर थाने में दर्ज कर लिया गया है। 70 वर्षीय प्रियमवदा अस्थाना, जो सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं, ने बताया कि वह घर पर थीं, तभी अचानक उनके मोबाइल पर लगातार बैंक ट्रांजैक्शन के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने संदेश देखे तो पता चला कि खाते से 8.95 लाख रुपये निकल चुके हैं। उन्होंने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर पर संपर्क किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी बीच, उनके पति अनुराग अस्थाना, जो खुद भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं, के मोबाइल पर भी वैसी ही मैसेज आने लगे। उनके दो खातों से क्रमशः 1.25 लाख और 49 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी। दंपती ने तुरंत बैंक शाखा को सूचित किया और अपने खाते बंद कराए। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले कोई ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं आया। उन्हें शक है कि बैंक सिस्टम के अंदर से किसी ने जानकारी लीक की है। उन्होंने बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बैंक की सलाह पर दंपती ने 1930 हेल्पलाइन और साइबर थाना, पूर्वी जिला में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पड़ताल में यह पाया गया है कि ठगी गई रकम कई खातों में ट्रांसफर की गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन खातों के धारक कौन हैं और क्या इनका सीधा संबंध दंपती से है। पुलिस का कहना है कि संभावना है कि दंपती के किसी परिचित को बैंक की जानकारी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:09 IST
Cyber Crime: साइबर ठगों ने एक ही दिन में पति-पत्नी के तीन खातों में लगाई सेंध, उड़ाए 10.70 लाख रुपये #CityStates #DelhiNcr #CyberCrime #CyberFraudsters #DelhiPolice #SubahSamachar
