सावधान: शेयर ट्रेडिंग से कमाई, रिव्यू और पार्ट टाइम जाॅब...उड़ जाएंगे अकाउंट से पैसे, बचने के ये हैं चार तरीके
डिजिटल अरेस्ट का दांव कमजोर होते देख साइबर ठगों ने नया पैंतरा चला है। अब यह मुनाफे का झांसा देकर खाते खाली करा रहे हैं। लोग कम वक्त में ज्यादा कमाने की लालच में इनकी गिरफ्त में आ जाते हैं। मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में शहर में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी के ऐसे ही मामले सामने आए हैं। यह पुलिस रिकॉर्ड मेंं दर्ज हैं। जामताड़ा के शागिर्द ठगी के नए फार्मूले ईजाद कर रहे हैं। पुराने दांव से लोगों के चौकन्ना होते ही यह पैंतरा बदल देते हैं। डिजिटल अरेस्ट के झांसे से लोग चेतने लगे तो मुनाफे को टूल बना लिया। इन दिनों शेयर ट्रेडिंग, रेटिंग, रिव्यू, पार्ट टाइम नौकरी, डिजिटल मार्केटिंग, निवेश, ऑनलाइन मार्केटिंग, ऑफर, सस्ते लोन के नाम पर ठगी की जा रही है। साइबर सेल और पुलिस के पास भी ऐसे ही मामले पहुंच रहे हैं। ये भी पढ़ें -UP:कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियोऐसे ली गई दंपती की जान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:17 IST
सावधान: शेयर ट्रेडिंग से कमाई, रिव्यू और पार्ट टाइम जाॅब...उड़ जाएंगे अकाउंट से पैसे, बचने के ये हैं चार तरीके #CityStates #Agra #UttarPradesh #EarningsFromShareTrading #Reviews #PartTimeJobs #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #SubahSamachar