Haldwani News: लालच देकर ग्रुप में जोड़ा...फिर 9.45 लाख रुपये उड़ाए, ठगों ने कई बार जमा कराई लाखों की रकम

लालच के चलते हल्द्वानीशहर के एक व्यक्ति ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर नौ लाख से ज्यादा गंवा दिए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धानमिल निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 19 दिसंबर को एक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन कमाई के लिए मैसेज आया। पहले पीड़ित ने रुचि नहीं ली। बार-बार मैसेज आने पर पीड़ित ने जानकारी ली। कंपनी ने पहले व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया और 691 रुपये भी दिए। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा, वहां एडमिन समेत 70 लोग जुड़े थे। व्यक्ति ने कई लोगों को रुपये लगाते देखा। इससे व्यक्ति का विश्वास और बढ़ गया। व्यक्ति ने 23 दिसंबर को 10,500 रुपये लगाए तो व्यक्ति को 15000 रुपये और दूसरे बार में 45000 रुपये वापस मिले। लालच बढ़ गया तो व्यक्ति ने 50 हजार रुपये लगाए। तब उसे 73,000 रुपये मिले। इस तरह व्यक्ति अब तक 72,500 रुपये कमा चुका था। तब अकाउंट में माइनस दो लाख रुपये हो गए। कंपनी के कहा कि रुपये निकालने के लिए अकाउंट को प्लस करना होगा। प्लस में करने के लिए उतने ही रुपये जमा करने होंगे। व्यक्ति ने 25 दिसबंर को दो लाख रुपये लगाए, लेकिन अकाउंट प्लस में नहीं हुआ। उसने फिर अगले दिन फिर 3,00143 रुपये कंपनी के खाते में जमा कराए। फिर 28 दिसंबर को 2,22,500 रुपये जमा कराए। इसके बाद फिर 29 दिसंबर को 2.22544 रुपये जमा किए। इस तरह उसने कुल 9,45,187 रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए, लेकिन उसका अकाउंट प्लस में नहीं हो पाया। कंपनी ने पॉजीटिव में अकाउंट करने के लिए पीड़ित को नौ लाख रुपये जमा करने को कहा। तब पीड़ित को ठगी का अहसास किया। मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा जांच शुरू कर दी गई है। जेवर गिरवी रखे, रिश्तेदारों से उधार लेकर लगाए रुपये पीड़ित ने बताया कि मुनाफे के लालच में आकर वह रुपये लगाता चला गया। इसके किए उसने घर के जेवर भी बेच दिए। कई रिश्तेदारों से रुपये भी उधार ले लिए। अब रुपये भी डूब गए और रिश्तेदार पैसे मांग रहे हैं। पीड़ित पर करीब पांच लाख रुपये से ज्यादा की उधारी हो गई है। ऐसे फंसाते थे जाल में कंपनी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट बेचते थी। पीड़ित ने बताया कि निवेशकर्ता कुछ रुपये जमा करके प्रोडक्ट को खरीदता था और ज्यादा पर उसी प्लेटफार्म पर बेचता था। ऐसे कुछ और टास्क दिए जाते थे। यह खरीद-बिक्री कंपनी का एक जाल था। कंपनी नए लोगों को अपने रचे गए सिस्टम में लाने का काम करती थी। जब निवेश की राशि ज्यादा हो जाती थी, तब कंपनी प्रयोगकर्ता के अकाउंट को मानइस में कर देती थी। इससे प्रयोगकर्ता रुपये नहीं निकाल सकता था। फिर कंपनी ग्राहक को अकाउंट को प्लस में करने के किए उतने रुपये ही जमा करने के लिए कहती है। ऐसे में पीड़ित के लाखों रुपये फंसते गए और अकाउंट प्लस में नहीं हुआ। ठगों ने आखिरी पैंतरे में दिया था ऑफर जब पीड़ित का खाता नौ लाख रुपये से ज्यादा माइनस में हो गया तो उसने रुपये जमा करने बंद कर दिए। फिर कंपनी ने उसे बताया कि एक ऑफर चल रहा है। इसमें 50 प्रतिशत राशि जमा करके अकाउंट को प्लस किया जा सकता है, लेकिन पीड़ित के पास इतने रुपये नहीं थे कि वह 50 प्रतिशत रुपये यानी चार लाख रुपये से ज्यादा जमा कर सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haldwani News: लालच देकर ग्रुप में जोड़ा...फिर 9.45 लाख रुपये उड़ाए, ठगों ने कई बार जमा कराई लाखों की रकम #CityStates #Nainital #HaldwaniFraudNews #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar