UP: रातोंरात मालामाल होने का दिखाया ऐसा सपना, कर्ज लेकर लगा दी रकम...डूब गए 51 लाख; जांच में जुटी साइबर सेल
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए तरीके अपना रहे हैं। कमला नगर के एक युवक को शेयर ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़कर 150 गुना तक का फायदा होने का लालच देकर फंसा लिया गया। उन्होंने अपनी जमा पूंजी लगा दी। कर्ज लेकर भी पैसा फंसा दिया। अब साइबर सेल उनसे 51 लाख की ठगी की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 00:19 IST
UP: रातोंरात मालामाल होने का दिखाया ऐसा सपना, कर्ज लेकर लगा दी रकम...डूब गए 51 लाख; जांच में जुटी साइबर सेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #UpPolice #CyberCriminals #SubahSamachar