Sonbhadra : सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, तीन घायल, घोरावल के केवली गांव के पास हुआ हादसा
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें सीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना में घायल हुए खुटहा गांव निवासी दिनेश (35), वीर खुर्द निवासी रामचरन (45), कनेटी निवासी मुन्ना गुप्ता (65) और मसीपठान निवासी सियाराम (50) को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। शेष तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक मुन्ना का सिर फट गया। जांघ और मुंह में गंभीर चोट लगी। शेष दोनों घायलों के पैर में चोट है। घटना की जानकारी होते ही खुटहा गांव से दिनेश के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। दिनेश को आठ साल और छह माह की दो बेटी हैं। बताया गया कि दिनेश साइकिल पर सवार होकर अपने घर से निकला था। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि घायल किस साधन पर सवार थे। कोतवाली प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:27 IST
Sonbhadra : सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, तीन घायल, घोरावल के केवली गांव के पास हुआ हादसा #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraUpdate #SonbhadraNews #SonbhadraAdministration #SonbhadraPolice #DmSonbhadra #SpSonbhadra #UpNews #SubahSamachar