Cyclone: आज ओडिशा पहुंचेगा मोंथा, तमिलनाडु-बंगाल में भारी बारिश का दौर; स्वास्थ्य और रेलवे मंत्रालय अलर्ट पर
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मंगलवार को शाम को करीब सात बजे आंध्र प्रदेश के तट से टकराया। इसके बाद मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा से गुजरने के दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे कई जगहों पर घर और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं जिसमें एक महिला की मौत होने की सूचना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मोंथा के बुधवार सुबह ओडिशा पहुंचने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:27 IST
Cyclone: आज ओडिशा पहुंचेगा मोंथा, तमिलनाडु-बंगाल में भारी बारिश का दौर; स्वास्थ्य और रेलवे मंत्रालय अलर्ट पर #IndiaNews #National #CycloneMontha #UnionHealthMinistry #AndhraPradesh #Odisha #TamilNadu #EmergencyResponse #SubahSamachar
