मोंथा तूफान का कई राज्यों में कहर: आंध्र में दो की मौत, 1.5 लाख एकड़ फसल तबाह; बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट

चक्रवात मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। चक्रवात का असर तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों पर भी पड़ा। मोंथा मंगलवार देर रात आंध्र के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। लेकिन उससे पहले भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए और सड़कों पर पानी भर गया। बिजली की आपूर्ति और यातायात प्रभावित हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी तटीय क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। चक्रवात मंगलवार मध्य रात्रि को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। मोन्था, जिसका अर्थ खुशबूदार फूल होता है, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुर के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर गया। राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार पुनर्वास कार्य में जुटी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तूफान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने के कारण कम नुकसान हुआ। उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित कोनासीमा जिले के गांवों में राहत शिविरों का भी दौरा किया और वहां प्रत्येक परिवार को 25 किलो चावल, अन्य जरूरी वस्तुएं और 3,000 रुपये नकद दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बहुत बड़ी आपदा है, लेकिन एहतियात बरतने के कारण हम नुकसान कम करने में सफल रहे। सरकार ने 1.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। तेलंगाना में भारी बारिश, छह जिलों के लिए रेड अलर्ट चक्रवात के असर से आंध्र प्रदेश से सटे तेलंगाना में बुधवार को भारी बारिश हुई। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले वारंगल, जनगांव, हनुमाकोंडा, महबूबाबाद, करीमनगर, सिद्दीपेट, यदाद्री भुवनगिरी, सूर्यापेट, नलगोंडा, खम्मम, भद्रादि कोठागुडेम, नगरकुरनूल, पेद्दापल्ली और हैदराबाद रहे। मौसम विभाग ने वारंगल, हनुमाकोंडा, महबूबाबाद, जनगांव, सिद्दीपेट और यदाद्री भुवनगिरी जिलों के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है। उसने बताया कि इन जिलों में गरज के साथ बौछार पड़ सकती है और कुछ जिलों में 40 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 06:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मोंथा तूफान का कई राज्यों में कहर: आंध्र में दो की मौत, 1.5 लाख एकड़ फसल तबाह; बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट #IndiaNews #National #CycloneMontha #SubahSamachar