Kanpur Crime: फरार प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में दबिश, कमिश्नरी में तैनात एक अफसर बचाने में लगा
कानपुर में उन्नाव से वांटेड प्रॉपर्टी डीलर साहब लारी की तलाश में पुलिस ने सोमवार देर रात जाजमऊ स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि साहब अपने फ्लैट में है, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पिछले सवा महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जाजमऊ निवासी साहब लारी, नौशाद लारी समेत 28 पर उन्नाव पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। एक केस सरकारी जमीन तो दूसरा केस निजी जमीन को कब्जा करने संबंधी हैं। कई अन्य शिकायतें भी पुलिस के पास आरोपियों की पहुंची हैं। जिनकी जांच चल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात करीब ढाई बजे उन्नाव पुलिस ने जाजमऊ स्थित स्वान टावर में दबिश दी। साहब लारी का फ्लैट खुलवाया। उसके परिजन मिले लेकिन वह नहीं मिला। तीन अन्य ठिकानों पर उसके होने की संभावना थी वहां पर भी पुलिस की टीम पहुंची लेकिन वह नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 20:03 IST
Kanpur Crime: फरार प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में दबिश, कमिश्नरी में तैनात एक अफसर बचाने में लगा #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #UnnaoGangster #PropertyDealer #PropertyDispute #KanpurCommissionerate #SubahSamachar