Chitrakoot News: डाकू राधे जमानत पर जेल से रिहा
चित्रकूट। जमानत मिलने पर सोमवार देर शाम डाकू राधे उर्फ सूबेदार सिंह जिला जेल से रिहा कर दिया गया। उसे ददुआ का दाहिना हाथ कहा जाता था। जेल के बाहर परिजन और बड़ी संख्या में उसे लेने पहुंचे थे। चार लाख के इनामी रहे राधे पर हत्या, सामूहिक नरसंहार, डकैती, अपहरण, फिरौती व लूट के करीब 100 मामले दर्ज हैं। कई मुकदमों में उसे सजा भी मिल चुकी है। 2007 में ददुआ के इनकाउंटर के बाद उसने 2008 में चार साथियों के साथ मप्र पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पहले सतना, फिर बांदा जेल में बंद रहा। 2018 में चित्रकूट जेल शुरू होने पर राधे और उसके साथियों को यहां भेजा गया था। सपहा गांव के प्रधान पुत्र अरिमर्दन सिंह ने बताया कि पिता को हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:39 IST
Chitrakoot News: डाकू राधे जमानत पर जेल से रिहा #Up #Chitrkoot #Daku #SubahSamachar