Chamoli News: दैणा होयां बदरीनाथ, दैणा होया केदार...

महाभिषेक समारोह के तीसरे दिन स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांसंवाद न्यूज एजेंसीआदिबदरी। आदिबदरी मंदिर के कपाट उद्घाटन महाभिषेक समारोह के तीसरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जीआईसी आदिबदरी के छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित कथक नृत्य और पांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं एसजीआरआर आदिबदरी की छात्राओं ने दैणा होयां बदरीनाथ, दैणा होया केदार गीत पर आकर्षक नृत्य किया। जूहा. बेड़ी की छात्राओं ने पांडव जागर और प्राथमिक विद्यालय भलसों की बालिकाओं ने जय आदिबदरी नाथ जी तुम दैंणां ह्वैयां गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। महाभिषेक समारोह में खेती, लंगटाई, सेम, तोप, सिमली, नौटी आदि गांवों से लोग पहुंचे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई, प्रधान विजया बरमोला, टीएस खत्री, विजय खंडूड़ी, प्यारे लाल शाह, हिमेंद्र कुंवर, विजय चमोला, नरेश बरमोला, गंगा सिंह, नंदा नेगी और नंदा पंवार उपस्थित थे।संवादइंसेटआस्था है तो भगवान हमेशा हमारे साथ हैंआदिबदरी। श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य आस्तिक सती ने हिरण्यकश्यप वध व प्रह्लाद की अटूट भक्ति भाव की कथा सुनाई। कथावाचक आचार्य आस्तिक सती ने कहा हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को पर्वत से नीचे गिराकर हाथी के पैरों तले कुचलकर व गर्म खंभे से बांधकर कई तरह से कई बार मारने की कोशिश की लेकिन भगवान ने हर बार प्रह्लाद को बचाया। समय बीतने पर भगवान विष्णु नृसिंह अवतार में आए और हिरण्यकश्यप का वध किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम गलत नहीं हैं तो हम किसी के साथ गलत नहीं कर रहे हैं। भगवान पर हमारी अटूट आस्था है तो भगवान हमेशा हमारे साथ हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: दैणा होयां बदरीनाथ, दैणा होया केदार... #DainaHoyaBadrinath #DainaHoyaKedar. #SubahSamachar