Mathura: दक्ष चौधरी ने फिर दी पुलिस को धमकी, शराब की दुकान बंद कराने पर किया था बवाल; जानें पूरा विवाद
वृंदावन के सुनरख मार्ग स्थित शराब की सरकारी दुकानों को बंद कराने को लेकर हंगामा करने और वृंदावन कोतवाली के एसएसआई को सोशल मीडिया पर धमकाने वाले दक्ष चौधरी की तलाश में पुलिस सरगर्मी से लगी है। पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रस करने की कोशिश की तभी आरोपी ने अपने मोबाइल बंद कर पुलिस को गच्चा दे दिया। पुलिस टीम ने दिल्ली में ही डेरा डाल दिया है। वहीं आरोपी दक्ष चौधरी ने बृहस्पतिवार सुबह एक और वीडियो जारी कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठाने के लिए सजा दिए जाने पर दुख जाहिर किया है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विगत दिनों सनातनी हिंदू एकता यात्रा के समापन पर नगर में चल रहे शराब की दुकानों पर बंद करने की अपील की थी। इसके दूसरे दिन ही दिन कथित गोरक्षक दक्ष चौधरी युवकों को लेकर सुनरख मार्ग स्थित शराब की दुकान को बंद कराने के लिए पहुंचा। इसे लेकर हंगामा हुआ। इस मामले में शराब की दुकान के सेल्समैन जितेंद्र ने दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल, अक्कू पंडित एवं 15 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद दक्ष चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कोतवाली के एसएसआई अभय शर्मा को धमकी दी थी। इससे पहले उसने वीडियो जारी कर कहा कि संत प्रेमानंद महाराज जिस मार्ग से निकलते हैं, उस मार्ग पर शराब की दुकान उचित नहीं है। सनातन धर्म की आवाज उठाने की देश में सही सजा है कि उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा रही है। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 00:34 IST
Mathura: दक्ष चौधरी ने फिर दी पुलिस को धमकी, शराब की दुकान बंद कराने पर किया था बवाल; जानें पूरा विवाद #CityStates #Crime #Mathura #VrindavanLiquorProtest #PoliceManhunt #ViralThreatVideo #DakshChaudhary #DelhiSearch #ReligiousProtest #FirFiled #InvestigationOngoing #SubahSamachar
