Himachal: दलाई लामा बोले- लोगों का प्रेम मुझे करता है प्रेरित, अंतिम सांस तक कोई पश्चाताप नहीं होगा

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने रविवार को केक काटकर अपना 90वां जन्मदिवस मनाया। मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग बौद्ध मठ में निर्वासित तिब्बत सरकार और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर दलाई लामा ने कहा कि मैं सबसे मित्रभाव के साथ मुलाकात करता हूं और ऐसा मानता हूं कि अंतिम सांस तक मुझे कोई पश्चाताप नहीं होगा। मानव शरीर अर्थपूर्ण बन सके, ऐसा प्रयास करता हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: दलाई लामा बोले- लोगों का प्रेम मुझे करता है प्रेरित, अंतिम सांस तक कोई पश्चाताप नहीं होगा #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #DalaiLamaBirthday #SubahSamachar