दालमंडी: 181 भवनों में से पांच की रजिस्ट्री, कागज लेकर पहुंच रहे लोग; सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रक्रिया तेज

Varanasi News: दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार से प्रक्रिया तेज हो गई। 181 भवनों में से 5 की रजिस्ट्री हो चुकी है। इनमें 5 भवनों के 13 काश्तकारों ने सहमति से रजिस्ट्री कराई है। तीन भवनों पर प्रशासन का कब्जा हो चुका है जबकि दो भवनों पर कार्रवाई जारी है। वहीं, अब लोग खुद से आगे आकर कागज जमा कर रहे हैं। रजिस्ट्री करा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि फिलहाल किरायेदारों के पुनर्वास की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है लेकिन वैकल्पिक समाधान पर कार्य जारी है। लोग परियोजना की प्रक्रिया को समझने के बाद आगे आ रहे हैं। दुकानदारों को कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया गया है। वहां उनका नाम, पता सभी जानकारी दर्ज की जा रही है। बुधवार को एक और रजिस्ट्री हुई है। 12 भवनों पर चस्पा हो चुका वीडीए का नोटिस वीडीए 12 भवनों नोटिस चस्पा कर मालिकों को अल्टीमेटम दे चुका है। जिन लोगों के पास मकान का नक्शा नहीं है वह सभी अवैध हैं। उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग मकान खाली कर दें। अल्टीमेटम का आखिरी दिन बुधवार ही था। बृहस्पतिवार से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 22:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दालमंडी: 181 भवनों में से पांच की रजिस्ट्री, कागज लेकर पहुंच रहे लोग; सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रक्रिया तेज #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar