Tehri News: बांध प्रभावितों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीनैनबाग (टिहरी)। मुआवाजा भुगतान, रोजगार और हटाए गए कर्मियों की बहाली की मांग के संबंध में लखवाड़ बांध प्रभावित सोमवार को 32 वें दिन भी परियोजना स्थल बंदरकोट में धरने पर डटे रहे। जल्द ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होेने पर उन्होंने उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। लखवाड़ बांध प्रभावित जौनपुर क्षेत्र के लोग भूमि, भवन व पेड़ों का मुआवाजा भुगतान करने, स्थानीय युवाओं को बांध परियोजना कंपनी में रोजगार देने और पूर्व में कंपनी से हटाए गए कर्मियों की बहाली की मांग के लिए आंदोलनरत हैं। तहसील और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बांध प्रभावितों की दो दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। आंदोलनरत लोगों का कहना है अधिकारी उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दे रहे है लेकिन कब तक समाधान होगा इसके बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे है। प्रभावितों का कहना है कि जब तक उनकी उक्त मांगों का समाधान नहीं हो जाता वे आंदोलन जारी रखेगे। धरने पर संदीप तोमर, महिपाल सजवाण, सुंदर चौहान,सुरेश रावत, कमल रावत, धीरज रावत, राजेंद्र तोमर, शूरवीर चौहान, सब्बल सिंह रावत, सचिन राणा, विनोद रावत, जसपाल रावत, आनंद रावत, सरदार खत्री, प्रदीप भंडारी, जसवीर बैठे रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: बांध प्रभावितों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी #Dam-affectedPeopleWarnedOfAFierceAgitation. #SubahSamachar