Kullu News: अंधड़ और ओलावृष्टि से सेब और प्लम को नुकसान

सेब की फ्लावरिंग के साथ प्लम के दाने भी झड़ गए, बाह्य सराज से लेकर बंजार, गड़सा, कुल्लू तक गिरे ओलेकिसानों की मटर की फसल को भी हई भारी क्षतिसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिले में इन दिनों सेब के बगीचे फूलों से महक गए हैं। मगर मौसम ने बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। बुधवार रात तेज बारिश के चले अंधड़ और ओलावृष्टि से सेब सहित प्लम को नुकसान हुआ है। अंधड़ और ओले गिरने से फ्लावरिंग को क्षति पहुंची है।रात के समय एकाएक आसमान से बरसी तबाही से किसान-बागवान चिंतित है। जिला के बाह्य सराज आनी-निरमंड से लेकर बंजार, तीर्थन, सैंज, गड़सा, मणिकर्ण, भुंतर, कुल्लू के लगवैली और ऊझी घाटी में अंधड़ ने सेब की फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है। वहीं, प्लम के दाने भी पेड़ से झड़कर जमीन पर आ गिर गए हैं। इसके अलावा मटर की फसल को भी क्षति पहुंची है। बागवान कुमार सिंह, दलीप सिंह, प्रकाश चंद, भगत राम और रेवती राम ने कहा कि इन दिनों सेब के बगीचों में बंपर फ्लावरिंग का दौर चल रहा है। ऐसे में इन दिनों मौसम अनुकूल रहना चाहिए। उधर, लगवैली के तियून, ग्रामग और माशना में भी ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। इन गांवों में दो से तीन सेंटीमीटर तक ओले पड़े हैं। ओलाें की मार सेब और प्लम पर सबसे अधिक पड़ी है। बागवानों और किसानों ने प्रशासन और सरकार से अंधड़ और ओलों से हुए नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है। अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से जिला में कितना नुकसान हुआ है इसकी रिपोर्ट राजस्व विभाग और संबंधित विभागों से मांगी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अंधड़ और ओलावृष्टि से सेब और प्लम को नुकसान #DamageToApplesAndPlumsDueToThunderstormAndHail #SubahSamachar