Shahjahanpur News: पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेतों में भर रहा पानी, खराब हो रहीं फसलें

फोटो-2, 3कुर्रियाकलां। ग्राम पंचायत नगलाजाजू में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल के लिए डाली गई पाइपलाइन किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ओवरहेड टैंक बनाने के बाद उससे जोड़ी गई पथराखास गांव की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से उससे निकल रहा पानी बहकर खेतों पर पहुंच रहा है। इससे खेतों में बाेई गईं फसलें खराब होने से किसान परेशान हैं। पथरा गांव के जेंटर ने बताया कि वह लघु सीमांत किसान हैं और उनकी जीविका का एकमात्र साधन दो बीघा खेत हैं। उन्होंने बताया कि गांव के पश्चिम चौराहे के पास खेत में बोई गई गेहूं की फसल पानी भरने से खराब हो रही है। गांव के अन्य कई किसानों के खेतों में भी पानी भर जाने से गेहूं के पौधे सड़ने की आशंका बढ़ गई है। जल निगम के अवर अभियंता रंजन सिंह के अनुसार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की उन्हें ग्रामीणों से कोई सूचना नहीं मिली है। उनका कहना है कि ठेकेदार को गांव भेजकर पाइपलाइन में हुआ लीकेज जल्द ठीक कराया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेतों में भर रहा पानी, खराब हो रहीं फसलें #DamagedPipelinesAreFloodingTheFields #DamagingCrops. #SubahSamachar