Damoh: आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में अहिरवार समाज संघ का प्रदर्शन, नई प्रतिमा लगाने की मांग
जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में आने वाले कोटा गांव में पिछले सप्ताह डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। इसी के विरोध में शनिवार को अहिरवार समाज संघ के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी और नई अष्टधातु की प्रतिमा लगाने की मांग की गई है। संगठन के सैकड़ों लोगों ने शनिवार दोपहर अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोगों को संबंधित करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी से जुड़े युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे। संगठन के लोगों की मांग है कि पटेरा जिले के कोटा गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त की गई बाबा साहब प्रतिमा की जगह अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाए। इसके अलावा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। विरोध प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद साप्ताहिक शोक के चलते संगठन के लोगों ने इसे स्थगित कर दिया। रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। बता दें पिछले सप्ताह कोटा गांव में जब यह घटना हुई थी। उस दौरान तनाव के हालात बन गए थे। अहिरवार समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सात दिन के अंदर नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 16:21 IST
Damoh: आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में अहिरवार समाज संघ का प्रदर्शन, नई प्रतिमा लगाने की मांग #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #DamohHindiNews #DamohLatestNews #SubahSamachar