Damoh News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक चला रहे युवकों की मौत, चार घायल

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाखा गांव में मंगलवार सुबह भूलन माता पुलिया मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शाखा गांव में दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। एक बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। घायलों को तुरंत नोहटा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाइक चालक शिव प्रसाद पिता राम चरण महोबिया (45) निवासी हिनौती ठेंगा पटी को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरे बाइक चालक लोकेंद्र पिता खेलन सिंह (30) निवासी मुडारी जुझार की हालत गंभीर थी, जिसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों में मृतक लोकेंद्र की पत्नी रजनी (25), पुत्र येलेश (5) और अंशु (2) गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा, शिव प्रसाद की बाइक में सवार एक युवती भी घायल हुई है। नोहटा थाना के एएसआई अक्षयेंद्रनाथ पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक चला रहे युवकों की मौत, चार घायल #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar