Damoh News: 1950 में ही बन जाता 'एक भारत श्रेष्ठ भारत', जानें सांसद राहुल सिंह लोधी ने क्यों कही ये बात

दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के मौके पर निकाली जा रही यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। बुधवार दोपहर एक सभा में राहुल सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जो आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेकर चल रहे हैं। वह 1950 में पूरा हो जाता, यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता, लेकिन नेहरू को यह गवारा नहीं था और उन्होंने गांधीजी से बात करके खुद को प्रधानमंत्री बनवा लिया, जबकि सीडब्ल्यूसी की बैठक में 11 लोगों में से नौ लोगों ने सरदार पटेल को अध्यक्ष बनाने वोट दिया था। सब जानते थे कि जो कांग्रेस का अध्यक्ष होगा वही आजाद देश का पहला प्रधानमंत्री होता। सरदार पटेल ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने देश के आजाद होने के बाद खंड-खंड भारत को अखंड बनाने का काम किया और 500 से अधिक रियासतों को एक साथ जोड़कर अखंड भारत बनाया, लेकिन उसके बाद भी 40 वर्षों तक कांग्रेस ने सरदार पटेल को भारत रत्न नहीं दिया, लेकिन जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनी तो सरदार पटेल को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। ये भी पढ़ें-चार घंटे देरी इंदौर से उड़ा एयर इंडिया का विमान, एक घंटे तक खुला रहा एयरपोर्ट इस मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने लोगों से कहा कि इस बार वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है, जिसे एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू कहा जाता है। इसके तहत 2003 के बाद जितने भी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़े हैं वह शून्य माने जाएंगे और उन लोगों को दोबारा वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने कहा कि यह करना आवश्यक है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे देश में कई घुसपैठिए दूसरे देशों से आकर घुस गए हैं, जो हमारे लोगों का हक छीन रहे हैं उन्हें चिन्हित करके देश से बाहर खदेड़ना है। दूसरे चरण की यात्रा दमोह के जेरठ से शुरू हुई और कजरेटी, किशनगंज, नरसिंहगढ़ से होते हुए फसिया नाला पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 07:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: 1950 में ही बन जाता 'एक भारत श्रेष्ठ भारत', जानें सांसद राहुल सिंह लोधी ने क्यों कही ये बात #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohMpRahulSingh #SardarPatelJayantiYatra #AllegationsAgainstJawaharlalNehru #EkBharatShreshthaBharat #RoleOfCongress #BharatRatnaControversy #SubahSamachar