Kullu News: दान बहादुर ने पिटाई करने पर पतलीकूहल थाना में दी शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसी पतलीकूहल (कुल्लू)। हलाण-दो पंचायत के बडाग्रां नाला स्थित पावर प्रोजेक्ट मैनेजर की अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मैनेजर पर प्रोजेक्ट में काम करने वाले नेपाल मूल के मिस्त्री से रिश्वत मांगने, पिटाई करने और साढ़े पांच लाख बकाया राशि न देने के आरोप हैं। अब नेपाली दान बहादुर ने पतलीकूहल पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। दान बहादुर ने प्रोजेक्ट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दान बहादुर का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। अब मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।एक दिन पहले प्रोजेक्ट के मैनेजर के खिलाफ दान बहादुर ने एसपी कुल्लू, डीसी कुल्लू सहित श्रम आयुक्त नई दिल्ली को शिकायत की है। सोशल मीडिया में शिकायतकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है। दान बहादुर ने आरोप लगाया कि उसकी पिटाई की गई और अपमान किया। प्रोजेक्ट के हेड ऑफिस दिल्ली से उन्हें फोन कर बकाया भुगतान जारी करने की बात कही जा रही है लेकिन अब किसी दबाव में नहीं झुकेंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, इसके बाद ही यह तय होगा कि किन धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: दान बहादुर ने पिटाई करने पर पतलीकूहल थाना में दी शिकायत #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar