Lucknow News: घूमर पर झूमे, कजरी और महारास भी सीखा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से सभी 75 जिलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला के तहत जानकीपुरम में स्थित एलएलएम इंटर कॉलेज में बुधवार से लोकनृत्य कार्यशाला की शुरुआत की गई। छात्र-छात्राओं को राजस्थान के लोकनृत्य घूमर के बारे में बताया और सिखाया गया। उत्तराखंड के पहाड़ी गीतों पर भी नृत्य की तालीम दी गई। प्रशिक्षिका मंजू सिंह ने मथुरा के महारास और बनारस की कजरी की विशेषताएं बताईं। कार्यशाला 14 जून तक चलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:43 IST
Lucknow News: घूमर पर झूमे, कजरी और महारास भी सीखा #LucknowNews #SubahSamachar