दंगल : अंत तक चरम पर रहा रोमांच, बराबरी पर छूटी 31 हजार की कुश्ती
खरखौदा। गांव हलालपुर में मंगलवार को ओलंपियन धर्मवीर के 59वें जन्मदिवस पर 27वें वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। इसमें कई भारत केसरी पहलवान भी शामिल रहे। दंगल देखने के लिए कुश्ती प्रेमियों की भारी भीड़ रही। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे इनेलो नेता कर्ण चौटाला व महाबली सतपाल पहलवान ने पहलवानों को सम्मानित किया। आयोजक समिति की तरफ से अतिथियों का पगड़ी बांधकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।मुख्यातिथि कर्ण चौटाला ने कहा कि यह दंगल न केवल खेलों को बढ़ावा देने का माध्यम है, बल्कि धर्मवीर जैसे महान पहलवानों की विरासत को आगे बढ़ाने का भी प्रयास है। उन्होंने आयोजक कमेटी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और पहलवानों को खेल को पूरी निष्ठा से अपनाने की प्रेरणा दी। दंगल में नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छोटे और युवा पहलवानों के मुकाबलों के बाद जब बड़े मुकाबले शुरू हुए तो दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। कई भारत केसरी पहलवानों ने दंगल में जोरदार कुश्तियां लड़ीं। आयोजन समिति ने कई बड़े पहलवानों को सम्मानित किया।इस दौरान पहलवान धर्मवीर के साथी अर्जुन अवार्डी पहलवान ओमवीर, अर्जुन अवार्डी अशोक गर्ग, ओलंपियन रवि दहिया, बजरंग पुनिया, मा. जोगिंद्र चमराडा, जयभगवान आंतिल, जयपाल पांचाल, विक्की सरपंच, अभिषेक कुमार, एसएस तोमर, मुकेश दहिया, राजेश दहिया, चौ. वजीर सिंह, संदीप दहिया, सोमवीर दहिया, ओम प्रकाश दहिया, अनूप सिंह दहिया मौजूद रहे।यह रहा परिणामदंगल में 200 से लेकर 31 हजार रुपये तक की कुश्तियां करवाई गईं। दंगल बराबरी पर रहा। 31 हजार रुपये पुरस्कार की तीन कुश्तियां करवाई गई। इसमें भारत केसरी विशाल पहलवान व भारत केसरी प्रवेश पहलवान, भारत केसरी निशांत व भारत केसरी भोला व पहलवान रौनक व पहलवान अमन के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर रही। पहलवान वजीर व अमित, पहलवान रोहित व सिद्धांत की 11 हजार रुपये की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी, 51 सौ रुपये की कुश्ती में पहलवान अनुज ने शुभम को, विनोद ने विजय को, राहुल ने नरेश को, आर्यन ने अभिषेक को, मनोज ने सागर को, संदीप ने प्रवींद्र ने चित कर दिया। 3100 रुपये की कुश्ती में पहलवान नदीम ने विशाल को, मंजीत ने हर्ष को, मोहित ने साहिल को हराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:17 IST
दंगल : अंत तक चरम पर रहा रोमांच, बराबरी पर छूटी 31 हजार की कुश्ती #Dangal:TheThrillRemainedAtItsPeakTillTheEnd #WrestlingWorthRs31 #000EndedInATie. #SubahSamachar