UP: लालबत्ती लगी कार से खतरनाक स्टंट, चालक के साथ मौजूद थे चार किशोर...पुलिस ने सभी को दबोचा
आगरा के न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम लालबत्ती लगी कार में सवार चालक और चार किशोरों ने खतरनाक ढंग से स्टंट किए। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार और किशोरों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि लालबत्ती लगी सफेद कार के चालक और किशोरों ने शाम करीब 8 बजे कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट किया। कार के पीछे थंडर लिखा था। इससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक परेशान हुए। राहगीरों में भी अफरातफरी मच गई। कार नंबर के आधार पर लश्करपुर, न्यू आगरा के कार चालक अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया। चार किशोरों को भी पकड़ लिया गया। खतरनाक ड्राइविंग से लोक जीवन को खतरे में डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:22 IST
UP: लालबत्ती लगी कार से खतरनाक स्टंट, चालक के साथ मौजूद थे चार किशोर...पुलिस ने सभी को दबोचा #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar