Jammu: DAP प्रमुख आजाद ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- ये हतोत्साहित करने का प्रयास
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस में लौटने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी कांग्रेसी नेता से बात नहीं की और न ही किसी ने मुझे फोन किया। मुझे आश्चर्य होता है कि मीडिया में इस तरह की कहानियां क्यों गढ़ी जाती हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:45 IST
Jammu: DAP प्रमुख आजाद ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- ये हतोत्साहित करने का प्रयास #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #GhulamNabiAzad #DapParty #DemocraticProgressiveAzadParty #SubahSamachar