Bihar News: पकड़ौआ शादी के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक का अपहरण! दरभंगा से अगवा, इस जिले में मिला मोबाइल लोकेशन
दरभंगा, जमालपुर थाना क्षेत्र के ढंगा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण का मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की है। परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत शिक्षक कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र ले चतरा गांव के निवासी है। परिजनों के अनुसार शिक्षक का मोबाइल फोन ऑफ बता रहा है। शिक्षक की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ये भी पढ़ें-बिहार में फिर पुलिस पर हुआ हमला, सरकारी पिस्टल छीनने का लगा है आरोप; सीसीटीवी वायरल जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने शिक्षक राकेश कुमार के स्कूल नहीं पहुंचने पर उनको फोन किया तो उनका मोबाइल फोन ऑफ बता रहा था। फिर परिजनों ने बातचीत में बताया कि बदमाशों ने उनका अपरहण कर लिया है। इस बात की जानकारी थाने को दे दी गई है। शिक्षक के मोबाइल का लोकेशन दरभंगा समस्तीपुर जिला के बिथान के इलाके में मिल रहा है। परिजनों और पुलिस को संदेह की इसी गांव में पकड़ौआ शादी की नीयत से शिक्षक का अपहरण किया है। ये भी पढ़ें-कल वज्रपात से 22 की मौत, आज बिहार के मौसम का हाल भी जान लीजिए; क्या आज बारिश होगी इधर जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ढंगा मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार के अपहरण की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके शिक्षक की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:16 IST
Bihar News: पकड़ौआ शादी के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक का अपहरण! दरभंगा से अगवा, इस जिले में मिला मोबाइल लोकेशन #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaKidnappingCase #TeacherRakeshKumar #PakdauaMarriage #JamalpurPoliceStation #DhaniyaMiddleSchool #BithanArea #KidnappingCaseBihar #SubahSamachar