एयरफोर्स का डेयरिंग ऑपरेशन : ढलान पर हेलिकॉप्टर का एक पहिया टिकाया और जवानों को बचाया

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। बाढ़ के दौरान आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ सभी अपने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। इसी कड़ी में एयरफोर्स ने एक डेयरिंग ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ढलान पर ही हेलिकॉप्टर का एक पहिया टिकाकर बाढ़ में फंसे जवानों को सुरक्षित निकाला। ये जवान यहां टूटे बैराज में फंस गए थे। इनमें एनडीआरएफ के जवान और एक गरुड़ कमांडो शामिल था। इसकी सूचना मिलते ही एयरफोर्स का एमआई-17आईवी हेलिकॉप्टर पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास पहुंच गया। यहां रावी दरिया उफान पर चल रहा था। जहां जवान फंसे थे वहां हेलिकॉप्टर उतारने की जगह नहीं थी। इस पर एयरफोर्स ने जांबाजी दिखाते हुए वहीं दरिया किनारे एक खड़ी ढलान पर एक पहिया टिकाकर जवानों को सुरक्षित निकाल लिया।उधर, सेना की व्रज कोर ने ऑपरेशन राहत के तहत गुरदासपुर, अमृतसर और अजनाला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाने और राहत पहुंचाने का काम किया। इस दौरान ब्यास नदी के किनारे कपूरथला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोर के सैनिकों ने फंसे हुए परिवारों और पशुओं को निकाला और लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान भी पंजाब के विभिन्न इलाकों में राहत कार्याें में जुटी है। 47 टुकड़ियां बाढ़ग्रस्त इलाकों में सक्रिय हैं। सेना के फॉर्मेशन इंजीनियरों, चिकित्सा और संचार संसाधनों को भी तैनात किया गया है। इस मिशन में तीन उन्नत हल्के हेलिकॉप्टरों, 10 टोही और अवलोकन हेलिकॉप्टरों , छह एमआई-17 और एक चिनूक सहित 20 विमानों ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एयरफोर्स का डेयरिंग ऑपरेशन : ढलान पर हेलिकॉप्टर का एक पहिया टिकाया और जवानों को बचाया #DaringOperationOfAirForce:OneWheelOfHelicopterWasPlacedOnTheSlopeAndSoldiersWereSaved #SubahSamachar