Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं? आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

How To Remove Dark Circles Naturally:आंखों के नीचे काले घेरे आज की पीढ़ी की सबसे आम और सबसे अनदेखी समस्या हैं। देर रात तक मोबाइल, नींद की कमी, तनाव, स्क्रीन टाइम, गलत खानपान और बढ़ती उम्र आदि ये सभी मिलकर चेहरे की सबसे नाज़ुक त्वचा पर असर डालते हैं। महंगे क्रीम और इंस्टेंट पैच का असर कुछ देर के लिए हो सकता है लेकिन इनका लंबे समय तक सेवन त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होता है। महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय नेचुरल तरीके से काले घेरों को हटाने के लिए दादी-नानी के घरेलू नुस्खों को अपनाएं, जो आज भी कारगर हैं। ध्यान रखें कि इन नुस्खों कोसही तरीके और नियमितता से अपनाया जाना चाहिए।आंखों के नीचे की त्वचा बेहद पतली होती है। यहां रक्त संचार कमजोर होने पर डार्क सर्कल्स उभरते हैं। ऐसे में प्राकृतिक चीज़ें, जो त्वचा को ठंडक दें, पोषण पहुंचाएं और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करें, सबसे असरदार साबित होती हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल हटाने के घरेलू नुस्खे क्या हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि नुस्खे के साथ लाइफस्टाइल को सही रखना होता है। रोज7-8 घंटे की नींद लें।स्क्रीन टाइम कम करें।दिन में कम से कम 8- 10 गिलास पानी पिएं।नमक और जंक फूड कम करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं? आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे #BeautyTips #National #DarkCircle #HomeRemedies #Fashion #SubahSamachar