अंधेर नगरी: सर्द रातों में सड़कों पर अंधेरा, 400 स्ट्रीट लाइट चोरी, 4300 हुईं खराब, अंधेरे में चोरों की चांदी
सर्द रात, धुंध और अंधेरा..। हाथरसशहर की अधिकतर सड़कों, गलियों और मोहल्लों का यही हाल है। लोगों को रात में घर से निकलने में डर लगता है। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है। चोर भी इसका फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद के नए विस्तारित क्षेत्र में और बुरा हाल है। यहां तो घुप अंधेरा रहता है, जिससे चोरी का सबसे ज्यादा डर रहता है। कई जगह तो ऐसी घटनाएं हो भी चुकी हैं। नए क्षेत्रों में बनाए गए वार्डों को ढाई साल में महज आठ-आठ स्ट्रीट लाइटें ही मिल सकी हैं। हाईवे से लेकर गांवों के संपर्क मार्ग व गली-मोहल्लों तक अंधेरा छाया है। मेरे वार्ड के लोग स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से परेशान हैं, क्योंकि पुरानी लाइटें खराब हो चुकी हैं। ढाई साल में हमें केवल आठ लाइटें ही मिली थीं। आठ लाइटों से क्या होता है पब्लिक लड़ती है वो अलग। रात होते ही अंधेरा छा जाता है। घर से निकलने में मन में डर रहता है। -धर्मेंद्र, सभासद जोगिया, वार्ड नंबर नौ। नहरोई बंबा से गांव तक एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। यहां अंधेरा रहता है। 23 नवंबर की रात घर में चोरी हो गई थी, जिसमें चोर 35 लाख के जेवरात ले गए थे। अंधेरा होने के कारण चोर आसानी से फरार हो जाते हैं। गांव के लोगों को चोरी का डर बना रहता है। -योगेश कुमार, गांव नहरोई। शहर में जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। रात में घर से निकलना मुश्किल होता है। साथ ही चोरी की घटनाओं का भी डर बना रहता है। शहर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। चोर अंधेरे में घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं। अंधेरे में सड़क हादसों का भी डर रहता है। -गगन शर्मा, गांव मीतई। सड़कों पर केवल वाहनों की लाइटों का भरोसा रहता है। अलीगढ़ रोड पर कुछ स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन सभी सड़क से दूर हैं। इनकी रोशनी सड़क तक नहीं पहुंचती है। यदि कोई वाहन बिना रिफलेक्टर के आगे चल रहा है तो दिखाई नहीं देता। दृश्यता कम रहती है। - राजीव चौधरी, गांव तमना गढ़ी। शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। कुछ दिखाई नहीं देता। धुंध और कोहरे में स्थिति और खराब हो जाती है। घरों से निकलने में डर लगता है। महिलाओं और बच्चों को इससे ज्यादा परेशानी होती है। अंधेरे में सड़क हादसों का डर बना रहता है। - कुलदीप पचौरी, टाप रोड। कॉलोनी के बंबा रोड पर रात होते ही अंधेरा हो जाता है। लोगों को निकलने में डर लगता है। अगर कोई जरूरी काम भी हो तो लोग घरों से निकलने से बचते हैं। सड़क हादसे और चोरी का डर भी बना रहता है। नगर पालिका को कम से कम शहर का अंधेरा तो दूर करना चाहिए। - निखिल वार्ष्णेय, आवास विकास कॉलोनी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 10:58 IST
अंधेर नगरी: सर्द रातों में सड़कों पर अंधेरा, 400 स्ट्रीट लाइट चोरी, 4300 हुईं खराब, अंधेरे में चोरों की चांदी #CityStates #Hathras #Andhera #HathrasCity #RoadStreetLight #HathrasNews #AwasVikasColonyHathras #GijrauliHathras #TamnaGarhiHathras #NagaBeriyaRorad #SubahSamachar
