Jhansi News: जाति विशेष के लोगों को गालियां दे रहे दरोगा का ऑडियो वायरल
ललितपुर। थाना मड़ावरा में तैनात एक उप निरीक्षक का शनिवार को आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें जाति विशेष के लोगों को गालियां देते हुए उसकी आवाज सुनाई दे रही। मामला सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।वायरल हुए ऑडियो में उप निरीक्षक की मोबाइल पर एक व्यक्ति से बातचीत होते सुनाई दे रही है। 56 सेकेंड के वायरल ऑडियो में दरोगा तीन जातियों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। इतना ही नहीं, मोबाइल पर बात करने वाले दूसरे व्यक्ति से वह यह भी कह रहा है कि वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ज्यादा से ज्यादा उसका थाना ही बदला जाएगा। ऑडियो वायरल होते ही यह तेजी से फैल गया। पुलिस के अधिकारियों तक भी पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्णा चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की जांच भी शुरू करा दी है। जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को सौंपी गई है। दरोगा का वायरल हुआ ऑडियो ललितपुर में दिन भर चर्चाओं के केंद्र में रहा। लोगों का कहना रहा कि दरोगा की इस हरकत से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
Jhansi News: जाति विशेष के लोगों को गालियां दे रहे दरोगा का ऑडियो वायरल #LalitpurDarogaAudioVirul #SubahSamachar