Jhansi News: युवती को लेकर भागने वाला दरोगा निलंबित
युवती को लेकर भागने वाला दरोगा निलंबित झांसी/ लखीमपुर खीरी। युवती को लेकर भागने वाले दरोगा जागेंद्र सिंह को लखीमपुर खीरी एसपी ने निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दरोगा जागेंद्र सिंह ने झांसी निवासी महिला से विवाह किया था। इसके बाद जागेंद्र की तैनाती उन्नाव में हो गई। यहां उसे एक लड़की से प्रेम हो गया। यहां से दरोगा जागेंद्र का तबादला लखीमपुर खीरी हो गया। यहां तबादला होने के बाद वह युवती को लेकर भाग गया। उसने कई दिनों से पुलिस लाइन में आमद भी नहीं कराई। इसका पता चलने पर उसकी पत्नी ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर एसपी से शिकायत की। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। उधर, दरोगा के खिलाफ युवती के पिता ने लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्यूरोमजदूर की मौत झांसी। चिरगांव नगर पालिका के पास काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। मुरारी (52) निवासी जौरी ताल सेवड़ा, दतिया कुछ दिन पहले यहां काम करने आया था। शुक्रवार को उसे घर जाना था। शाम को उसने काम जल्दी खत्म कर दिया था लेकिन, अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले आते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:44 IST
Jhansi News: युवती को लेकर भागने वाला दरोगा निलंबित #DarogaSuspentFromYuwatiRapeCase #SubahSamachar