Solan News: डरोली स्कूल का गिरा डंगा, भवन को हुआ खतरा

नालागढ़ (सोलन)। सरौर पंचायत में स्थित प्राइमरी स्कूल डरोली का डंगा काफी समय पहले से गिरा हुआ है जिससे स्कूल ग्राउंड और भवन को खतरा है। पंचायत ने इसे ठीक करने के लिए तत्कालीन विधायक को भी सूचित किया लेकिन अभी तक यहां पर धनराशि नहीं मिली है।सरौर पंचायत में डरोली स्कूल के भवन की सुरक्षा के लिए बनाया गया डंगा बरसात के दौरान ढह गया था लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया जिससे भवन को खतरा पैदा हो गया है। अभिभावकों ने विभाग से इस डंगे को ठीक करने की मांग की है।उधर, प्रधान धर्मपाल चंदेल ने बताया कि पूर्व विधायक लखविंद्र राणा ने विधायक निधि से 2,00000 रुपये इसकी मरम्मत के लिए स्वीकृत किए थे। गलती से यह राशि सरौर की बजाय गोल जमाला पंचायत के स्कूल को चली गई थी। जैसे ही राशि वापस सरौर पंचायत को मिलती है तो डंगे का काम करवा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: डरोली स्कूल का गिरा डंगा, भवन को हुआ खतरा #DaroliSchoolWall #Nalagarh #Solan #SubahSamachar