Prayagraj : श्री बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन शुरू, मां गंगा के प्रस्थान के बाद खोले गए पट

संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन पूजन सोमवार को दोपहर बाद से शुरू हो गया। मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। मां गंगा के प्रस्थान करने के बाद महंत बलवीर गिरी महाराज ने षोडशोपचार विधि से हनुमानजी की पूजन कर आरती उतारी। इसके बाद दर्शन पूजन शुरू हो गया। इस साल सावन में हनुमानजी ने तीन बार अमृत स्नान किया। तीसरी बार 29 जुलाई नाग पचमी को गंगा जी ने मंदिर में प्रवेश किया था। इस बार 14 दिन हनुमानजी जल शयन में रहे। तीन बार किया अमृत स्नान महाकुंभ में अखाड़ों के अमृत स्नान की तरह हनुमानजी ने भी तीन बार अमृत स्नान किया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने बताया कि यह पहला मौका है जब मां गांगा ने सावन महीने में ही तीन बार बजरंग बली को स्नान कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : श्री बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन शुरू, मां गंगा के प्रस्थान के बाद खोले गए पट #CityStates #Prayagraj #ShriBadeHanumanMandirPrayagraj #BadeHanumanJiPrayagraj #LeteHanumanJiPrayagraj #SubahSamachar