Bareilly News: जैन समाज के दोनों मंदिरों में मनाया जाएगा दस लक्षण पर्व
बरेली। जैन समाज के धर्मावलंबियों के भाद्रपद में होने वाले पर्यूषण पर्व (दस लक्षण पर्व) की शुरुआत 28 अगस्त को होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाज के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि इन दिनों के दौरान सभी जैन आत्म-अनुशासन का अभ्यास करने और अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार अपनी आत्मा को शुद्ध करने के लिए तपस्या करने का प्रयास करते हैं। बताया कि दिगंबर संप्रदाय में पर्यूषण पर्व 10 दिनों तक चलता है, इसे दस लक्षण धर्म के नाम से जाना जाता है। ये दस लक्षण हैं- क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, संयम, शौच, तप, त्याग, आकिंचन्य और ब्रह्मचर्य।जैन मंदिर रामपुर गार्डन और जैन मंदिर बिहारीपुर में यह पर्व मनाया जाएगा। 28 अगस्त को प्रथम दिन ध्वजारोहण से 10 दिन चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दोनों ही मंदिरों में प्रतिदिन सुबह में भगवान का अभिषेक और शांति धारा होगी। तदोपरांत सामूहिक पूजा होगी। शाम को 7:00 बजे से सामूहिक आरती, धर्म प्रवचन, प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक खेल और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।दस लक्षण पर्व के समापन पर क्षमा वाणी पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का सम्मान, मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा। छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान वासुदेव वासुपूज्य का मोक्ष लाडू चढ़ाया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:11 IST
Bareilly News: जैन समाज के दोनों मंदिरों में मनाया जाएगा दस लक्षण पर्व #DasLakshanFestivalWillBeCelebratedInBothTheTemplesOfJainCommunity #SubahSamachar