Agra News: तलवार घुमाता दिखेगा दशानन, आंखों से निकलेंगे अंगारे

आगरा। बिजलीघर स्थित रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे हैं। रावण का पुतला 120 फीट, मेघनाथ का 60 फीट और कुंभकरण का पुतला 30 फीट का होगा। रावण का पुतला हाथों से तलवार घुमाता दिखाई देगा, तीर लगते ही नाभि से अमृत बरसेगा, आंखों से अंगारे निकलेंगे और जोरदार ठहाकों के साथ मुख से खून भी बहेगा। इन पुतलों को तैयार करने में मथुरा का मुस्लिम परिवार डेढ़ महीने से दिनरात कड़ी मेहनत कर रहा है।उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला में कमेटी हर बार कुछ नया आकर्षण कराती है। श्रीरामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन मुरादाबाद की मंडली करेगी। पुतला बनाने में भी कई नए प्रयोग किए गए हैं। 120 फीट ऊंचे रावण का पुतला रिमोट के इशारे से ठहाके लगाते और अन्य कार्य करते दिखेगा। रावण के सिर पर चक्र घूमेगा और उसकी ढाल घूमती हुई दिखेगी। राम के काज में बंटा रहे हाथमथुरा जिला का एक मुस्लिम परिवार राम के काज में हाथ बंटा रहा है। सातवीं पीढ़ी के अमीर अली अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ डेढ़ महीने से रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि वह करीब चार दशक से पुतले बना रहे हैं। हर बार कुछ नया करने की कोशिश रहती है। पुतले को तैयार करने में बांस, सुतली, रंगीन कागज, रद्दी पेपर, बांध की रस्सी आदि का काफी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। वह मुंबई, गुजरात, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली आदि राज्यों में रावण आदि के पुतले तैयार कर चुके हैं। इन पुतलों के अलावा सोने की लंका भी तैयार की है। रावण के रेडीमेड पुतलों की भी मांगअधर्म पर धर्म की विजय के पर्व दशहरा पर शहरभर में रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इसके लिए बाजारों में बड़ी संख्या में रावण के रेडीमेड पुतले तैयार किए जा रहे है। घटिया और फुलट्टी बाजार में हर साइज में रावण के पुतले मिल जाएंगे। दुकानदार गोपाल कुमार ने बताया कि तीन फीट से लेकर 12 फीट तक पुतले तैयार हैं। पुतलों की कीमत 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: तलवार घुमाता दिखेगा दशानन, आंखों से निकलेंगे अंगारे #DashananWillBeSeenSwingingHisSword #EmbersWillComeOutOfHisEyes #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar