दसलक्षण महापर्व : उत्तम सत्य धर्म मनाया

मोदीपुरम। पल्लवपुरम स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के चौथे दिन उत्तम सत्य धर्म मनाया गया। कटनी मध्यप्रदेश से आए पंडित विकास जैन और संरक्षक पवन जैन के द्वारा सर्वप्रथम श्रीजी के मंगल अभिषेक की बोलियां आरंभ की गई। प्रथम अभिषेक की बोली डॉ. राजीव जैन, द्वितीय अभिषेक नितिन जैन, तृतीय अभिषेक की बोली अमित जैन ने ली। प्रथम शांतिधारा की बोली नूतन जैन, डॉ. राजीव जैन, द्वितीय शांतिधारा शशांक जैन, प्रियांक जैन, तृतीय शांतिधारा शरद जैन, पवन जैन ने ली। महाआरती की बोली सुनीता जैन, शुभम जैन ने ली। पवन जैन ने बोलियां लेने वाले सभी धर्म प्रेमियों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। इस दौरान डॉ. डीके जैन, अमित जैन, निकुंज जैन, अरिहंत, विभोर, नितिन, विनय, अभिषेक, प्रवीण आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दसलक्षण महापर्व : उत्तम सत्य धर्म मनाया #DaslakshanaMahaparva:CelebratedTheBestTrueReligion #SubahSamachar