Datiya: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले लाड़ली बहिना के बाद अब बनेगी लखपति दीदी, स्वदेशी वस्तु अपनाने की अपील

दतिया के आधुनिक पशु चिकित्सकीय परिसर, पशुधन और आवासीय परिसर के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहिनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहिना योजना के साथ-साथ उन्हें लखपति दीदी बनाने का शासन का लक्ष्य है और उसके लिए हम कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है और नई-नई योजनायें लाई जा रही है। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी जोड़कर उनके जीवन को और बेहतर बनाया जा रहा है। शासन द्वारा नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सुविधायें दी जा रही है। तो क्यों न पशुओं को भी वहीं वेहतर सुविधायें प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को इस नवीन परिसर के लोकार्पण के बाद कई तरह से फायदा पहुंचेगा। वह अपने पशुओं का ईलाज कराएंगे साथ ही अपनी आमदनी पशुपालन में किस प्रकार बढ़ा सकते है इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। पशुपालन को एफपीओ से भी जोड़ा जायेगा। किसान भाईयों के लिए पशु मेले का आयोजन भी किया जायेगा। दूध प्रोसिंग के लिए नई तकनीक को विकसित किया जायेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Datiya: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले लाड़ली बहिना के बाद अब बनेगी लखपति दीदी, स्वदेशी वस्तु अपनाने की अपील #CityStates #Datia #UnionMinisterShivrajSingh #DatiaNews #ShivrajSinghReachedDatia #SubahSamachar